दिन ढल चूका शाम जा रही है
ये रात भी हम पर हसे जा रही है
हर वक्त तन्हाई सता रही है
कहना सिर्फ यही है आपकी
याद बहुत आ रही है...!!!
==================================
==================================
New and Best Love Shayari with image
उसकी याद में रात गुजर जाती है
उसके लिए आँखे भर आती है
मुस्किल है उसको ये कह पाना
तेरे बिना मेरी जान चली जाती है...!!!
==================================
==================================
ये पल जुदाई के गुजरते क्यों नहीं
मैं टूट गया हूँ तू बिखरता क्यों नहीं
तेरे साथ सांसों की तरह था
ए जान तू साथ अब नहीं तो में मरता क्यों नहीं..!!!
==================================
मांगी है दुआ उठा के हाथ तेरे लिए
गम मिले मुझे और खुशिया तेरे लिए
मौत आये मुझे और बाकि जिंदगी तेरे लिए
करे खुदा कबूल मेरी दुआ जो दिल से मांगी तेरे लिए..!!!
==================================
हर इनायत हर ख़ुशी आपकी हो
महक उठे वो महफिल जहा हसी आपकी हो
कोई भी लम्हा आपका उदास न हो सनम
खुदा करे जन्नत जैसी जिंदगी आपकी हो...!!!
==================================
मिले हो आप तो हमसे दूर मत जाना
जिंदगी में अकेले हमें छोड़कर मत जाना
खता हो गयी हमसे तो हमें माफ़ कर देना
मगर दुसरो के सहारे हमे छोड़कर मत जाना...!!!
==================================
गुलशन में खुदा ने हजारो फूल खिलाये है
तब जाकर हवा के झोके महक पाए है
टूटे हैं ना जाने कितने खुबसूरत तारे
तब जाकर ज़मीन पर आये है..!!!
==================================
आकर तू देख मेरा क्या हाल है
सांस चल रही है जीना बेहाल है
मेरे दिल में सिर्फ तेरा ही ख्याल है
तेरी एक नजर की बात है
मेरी ज़िन्दगी का सवाल है...!!!
0 Comments:
Post a Comment